November 22, 2024

370, 3 तलाक, राफेल… कांग्रेस पर बरसे मोदी

0

बल्लभगढ़ (हरियाणा)
हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी ने भी कमर कस ली है। बीजेपी के स्टार प्रचारक नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बल्लभगढ़ में एक रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछली बार हरियाणा चुनाव के समय जो लोग मुझसे कैप्टन के बारे में सवाल करते थे, वे आज अपनी टीम को ही समेटने में एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, '5 साल बाद हरियाणा सरकार के कैप्टन भी पूरी बुलंदी के साथ आपके सामने हैं और मजबूत टीम भी। यही टीम है जिसने विकास के मामले में हरियाणा को अग्रणी रखा है, अव्वल रखा है।' उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास और उसके साथ से मिली ऊर्जा का ही परिणाम है कि भारत आज वे फैसले ले रहा है, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता था। उन्होंने विपक्षी नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 के समर्थक हरियाणा के लोगों को इसके फायदे समझाएं। पीएम मोदी ने कहा कि ये हरियाणा की, पूरे देश की भावना थी कि जम्मू-कश्मीर को अलगाव और हिंसा से निकालकर, सद्भाव और सशक्तिकरण की तरफ ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, विकास और विश्वास के एक नए रास्ते पर चल पड़ा है।

'अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद वाल्मीकि समाज को मिला हक'
पीएम मोदी ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोगों को जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की वजह से नौकरी नहीं मिलती थी। लेकिन अब वे भी सामान्य लोगों की तरह नौकरी कर पाएंगे, हमने उन्हें उनका हक दिया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश ये भी देख रहा है कि जिनके हितों पर इस फैसले से चोट हुई है, वे सदमे में हैं, तिलमिलाए हुए हैं। ये लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं, विदेशों में जाकर मदद मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जिन परिवारों के बेटे जम्मू-कश्मीर में स्थानीय लोगों की सुरक्षा करते हुए शहीद हो गए, उनको कांग्रेस के नेता बताएं कि इन्हें अनुच्छेद 370 से इतना मोह क्यों हैं? पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग कितना भी विरोध करें, कितनी ही साजिशें करें, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, सेना के सशक्तिकरण के लिए बीजेपी प्रतिबद्ध है और हम उसे लगातार गति दे रहे हैं।

तेजस से तीन तलाक तक, विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी
बल्लभगढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस, राफेल, वन रैंक-वन पेंशन और तीन तलाक जैसे मुद्दों को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, 'देश में हो रहे हर सुधार के सामने, हर परिवर्तन के सामने, कांग्रेस और उसके जैसे दल, दीवार बनकर खड़े हो रहे हैं। आपने देखा है कि कैसे तीन तलाक के खिलाफ कानून को इन लोगों ने हर बार रोका, तरह-तरह के बहाने बनाकर रोका।' उन्होंने कहा कि देश की राय साफ है कि अब सिर्फ विरोध और प्रतिरोध की राजनीति नहीं चलेगी। अब देश सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है और मैं ये संतोष के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी और उसके साथी इसके लिए ईमानदारी से प्रयास कर रहे हैं।

बदल चुका है हरियाणा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में सरकारी भर्ती का मतलब पहले रिश्वतखोरी और युवाओं से लूट होता था। नौकरियों के लिए जितने तरह के खेल होते थे, उन्होंने यहां के कई नेताओं को जेल तक पहुंचाया है। लेकिन अब ये स्थिति बदल चुकी है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और निष्ठा से हो रहा हरियाणा का विकास, यहां की यहां की सुधरती कनेक्टिविटी में भी दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *