पुणे टेस्ट: भारत को मिली 326 रनों की बढ़त, अफ्रीका 275 पर ऑलआउट
पुणे
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत ने साउथ अफ्रीका की पहली पारी तीसरे दिन शनिवार को 275 रन पर समेट दी। मेजबान टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों पर घोषित की थी जिसके बाद उसे अब 326 रन की बढ़त मिली। साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन की समाप्ति तक अपने बाकी 7 विकेट भी खो दिए। केशव महाराज (72) और वर्नोन फिलैंडर (44*) के बीच 9वें विकेट के लिए 109 रन की शतकीय साझेदारी की। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट झटके, जबकि पेसर उमेश यादव को 3 विकेट मिले।
केशव और रबाडा को अश्विन ने बनाया शिकार
रविचंद्रन अश्विन ने पहले केशव महाराज (72) को रोहित के हाथों कैच कराकर पविलियन भेजा और शतकीय साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद दिन के आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कागिसो रबाडा (2) को lbw आउट कर साउथ अफ्रीकी पारी को समेट दिया। हालांकि रबाडा ने DRS लिया लेकिन सफल नहीं रहे। भारत को 326 रन की बढ़त मिली। केशव महाराज ने 132 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। फिलैंडर 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।
फिलैंडर-केशव जमे
89 ओवर तक साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 236 रन बना लिए हैं। केशव महाराज नाबाद 43 रन और वर्नोन फिलैंडर नाबाद 37 रन बनाकर खेल रहे हैं।
78.3 ओवर में पूरे हुए 200 रन
साउथ अफ्रीका के 200 रन 78.3 ओवर में पूरे हुए। केशव महाराज ने रविंद्र जडेजा को चौका लगाकर टीम को इस आंकड़े तक पहुंचाया।
चायकाल तक का सफर
साउथ अफ्रीका ने टी-ब्रेक तक 77 ओवर में 8 विकेट पर 197 रन बना लिए हैं। केशव महाराज नाबाद 21 और वर्नोन फिलांडर नाबाद 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के पास 404 रनों की बढ़त है।