नेशनल मीडिया अवार्ड 2019 के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित
भोपाल
उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उमाकांत पाण्डेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया के लिये 4 श्रेणी में पुरस्कार के लिये प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। मीडिया समूह की निर्वाचक सहभागिता, सुगम मतदान हेतु मतदाता जागरूकता, निर्वाचन प्रणाली के संबंध में मतदाताओं की शिक्षा और आम-जनता के बीच मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यो के आधार पर प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक (टेलीविजन), इलेक्ट्रानिक (रेडियो) और ऑनलाईन (इंटरनेट)/सोशल मीडिया द्वारा विशेष कार्य करने पर इन श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।
पुरस्कार के लिये प्रविष्टियाँ पवन दीवान अवर सचिव (संचार) भारत निर्वाचन आयोग अशोका रोड नई दिल्ली को 31 अक्टूबर, 2019 तक पहुंच जाना चाहियें। प्रविष्टियों में नाम, पता, फोन, फैक्स नम्बर और ई-मेल एड्रेस अवश्य लिखा हो। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को ये पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी सीईओ एमपी की वेबसाईट http://ceomadhyapradesh.nic.in पर उपलब्ध है।