बाजार की 6 दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, निवेशकों ने कमाए 1.66 लाख करोड़
मुंबई
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर में नरमी की वजह से भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार में रौनक लौट आई है. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को सेंसेक्स 646 अंक की बढ़त के साथ 38,177.95 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 187 अंक की बढ़त रही और कारोबार के अंत में यह 11,313 अंक पर बंद हुआ. इसी के साथ शेयर बाजार में लगातार 6 दिन की गिरावट पर ब्रेक भी लग गया है. बीते 6 दिन में सेंसेक्स और निफ्टी ने 3 फीसदी से अधिक की बढ़त गंवा दी थी.
निवेशकों को 1.66 लाख करोड़ का फायदा
बुधवार को कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स का मार्केट कैप 1,43,92,456.25 रुपये था. इससे पहले सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई इंडेक्स का मार्केट कैप 1,42,26,083.26 रुपये था. इस लिहाज से सिर्फ एक कारोबारी दिन में बीएसई इंडेक्स में निवेश करने वाले निवेशकों को 1.66 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार दशहरा की वजह से बंद थे.