जर्मनी के श्वेसनाइगर ने फुटबॉल से लिया संन्यास, अब राष्ट्रीय कोचिंग टीम से जुड़ेंगे
नई दिल्ली
जर्मनी के 2014 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बस्टियन श्वेसनाइगर ने 35 साल की उम्र में सभी तरह के फुटबॉल से संन्यास ले लिया। अब वह जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ से जुडेंगे। मैनचेस्टर यूनाइटेड और बायर्न म्यूनिख के पूर्व फुटबॉलर ने मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) का सत्र खत्म होने से दो दिन पहले फुटबॉल को अलविदा कर दिया।
वह एमएलएस में 2017 से शिकागो फायर की ओर से खेल रहे थे जिसमें उनका क्लब 17वें स्थान पर रहा। उन्होंने 85 मैचों में दो साल में आठ गोल किए। उन्होंने जर्मनी के लिए 12 साल में 121 मैच खेले और 24 गोल दागे। बायर्न के लिए बस्टियन ने 500 मैच खेलें और चैंपियंस लीग के अलावा आठ बुंदेसलिंगा खिताब जीते।