व्यापमं, सिंहस्थ और ई-टेण्डरिंग घोटाले में कहां गई थी शिवराज की नैतिकता: जयवर्धन
भोपाल
मध्यप्रदेश के नगरिय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर अभी तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। उन्होंने शिवराज से पूछा है कि व्यापमं, सिंहस्थ, ई-टेण्डरिंग घोटालों में उनकी नैतिकता कहां गई थी? दरअसल जयवर्धन सिंह ने शिवराज को यह जवाब उनके उस ट्वीट पर दिया है जिस पर उन्होंने कमलनाथ सरकार के खिलाफ लड़ाई छेडऩे की बात की है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र जयवर्धन सिंह दूसरी बार विधायक बनने के बाद और मंत्री बनने से पहले अपने पिता दिग्विजय सिंह के साथ शिवराज सिंह चौहान के घर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। अभी तक माना जा रहा था कि बेहद विनम्र जयवर्धन सिंह सदैव शिवराज सिंह का सम्मान करते हैं, लेकिन आज के उनके ट्वीट ने उनके तीखे तेवर सामने ला दिए हैं। दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि मैं सत्ता में रहूं या न रहूं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैंने नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जनता के हक की लड़ाई लडऩा बंद कर दूं। गड़बड़ होगी तो मैं लड़ूंगा जनता को अकेला नहीं छोडूंगा। शिवराज के इस ट्वीट के जवाब में जयवर्धन सिंह ने लिखा है कि व्यापमं, सिंहस्थ और ई-टेण्डरिंग घोटाले में आपकी नैतिकता कहां चली गई थी। उन्होनें लिखा है कि शिवराज की अमेरिका वाली सड़कें एक साल भी नहीं चलीं। जयवर्धन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से निवेदन किया है कि इनकी (शिवराज सिंह की)जांच कराएं ताकि इनकी कारगुजारियां जनता के सामने आ सकें।