अभिनंदन ने उड़ाया मिग-21,तालियों से गड़गड़ा उठा हिंडन एयरबेस
नई दिल्ली
आज 87वां इंडियन एयर फोर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हिंडन एयरबेस पर किया गया। इस कार्यक्रम में वायुसेना के जवानों ने फाइटर प्लेन और हेलिकॉप्टर उड़ाकर करतब दिखाए। इस दौरान वहां मौजूद दर्शक तालियां बजाकर सेना के हौसले को बुलंद किया।
इस कार्यक्रम में अभिनंदन वर्धमान ने मिग 21 उड़ाया। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तान F-16 लेकर भारतीय सीमा में घुसा था, तब कैप्टन अभिनंदन ने उसका पीछा किया और पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसे तबाह कर दिया था। हालांकि, वे पाकिस्तान में फंस गए थे, लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें 48 घंटे के भीतर रिहा करा लिया था। इस परम वीरता के लिए अभिनंद को वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।
इस कार्यक्रम में मिग विमान के अलावा तेजस, सारंग हेलिकॉप्टर, सुखोई और ग्लोबमास्टर जैसे घातक विमानों ने हवा में करतब दिखाए। कार्यक्रम शुरू होने से पहले एयरफोर्स चीफ राकेश भदौरिया ने अपने संबोधन में शहीद जवानों को याद किया, साथ में एयरफोर्स द्वारा हासिल की गईं विभिन्न उपलब्धियों के बारे में भी बताया।