November 22, 2024

एक देश एक कानून ,महिला सशक्तिकरण की दिशा में सुप्रीमकोर्ट का सराहनीय फैसला;रवि सिंह कश्यप

0

jogi expree 

शहडोल धनपुरी वार्ड 15 भाजपा अध्यक्ष,व समाज सेवी रवि कश्यप ने कहा की ने देश के सर्वोच्च न्यायलय के तीन तलाक पर दिये गये फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि सुप्रीमकोर्ट का फैसला देश के सभी वर्गो के लिए सर्वोपरी एवं मान्य है। यह एतिहासिक फैसला मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अहम एवं सराहनीय कदम है। इस फैसले को इस्लाम विरोधि कहना गलत है। श्री  कश्यप ने सुझाव दिया है कि इस फैसले के मद्दे नजर केन्द्र एवं राज्य सरकारो से अपेक्षा की है कि तलाक शुदा, परित्यक्ता एवं विधवा वर्ग की महिलाओं का महिला आरक्षण वर्ग में अलग से कोटा निर्धारित किया जाना चाहिए ताकि इन वर्गो की पीड़ित एवं प्रताड़ित महिलाओं के साथ इंसाफ हो सके।   श्री कश्यप ने कहा कि शीर्ष कोर्ट के इस फैसले को धर्म के नज़रिए से नहीं देखा जाना चाहिए। संपूर्णता से देखा जाए तो  इस फैसले से देश को लाभ होगा श्री कश्यप ने मुस्लिम समुदाय और मुस्लिम नेताओं से अपील की है कि शीर्ष कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करें और इससे मुस्लिम महिलाओं के सुरक्षित भविष्य का आधार बनाने की दिशा में प्रयत्न करें जिससे पूरे समुदाय को लाभ मिल सके साथ ही मुस्लिम महिलाएं समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगी। यह निर्णय देश की मुस्लिम महिलाओं के हित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *