प्रदेश में भी बढ़ेगा महंगाई भत्ता, घोषणा जल्द
भोपाल
केंद्र सरकार की पांच फीसदी डीए की घोषणा के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को भी जल्द खुशखबरी मिलने वाली है। मध्यप्रदेश सरकार करीब साढ़े चार लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 15 फीसदी करने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी मिलने के बाद इसे एरियर समेत बंाटा जाएगा। वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर लिया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी के बाद विभाग जल्दी ही डीए के भुगतान के आदेश जारी करेगा। तीन फीसदी डीए देने पर सरकार को हर साल करीब 900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।
फरवरी में बढ़ा दिया था तीन फीसदी डीए
दरअसल, कर्मचारियों का डीए केंद्र और राज्य सरकार साल में दो बार बढ़ाती है। जनवरी 2019 में केंद्र सरकार ने डीए बढ़ा दिया था, लेकिन राज्य सरकार इस पर फैसला नहीं कर पाई थी। इसके बाद फरवरी में तीन फीसदी डीए बढ़ा दिया था।
केंद्र ने 12 से बढ़ाकर 17 फीसदी किया डीए
केंद्र सरकार की पांच फीसदी डीए की घोषणा के बाद कर्मचारी संगठन सरकार पर दबाव बना रहे हैं, जिसके चलते मध्यप्रदेश सरकार भी करीब साढ़े चार लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 15 फीसदी करने जा रही है। मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंजूरी मिलने के बाद इसे एरियर समेत बंाटा जाएगा।