विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: बाधा दौड़ में ओलंपिक चैंम्पियन दलिलाह मोहम्मद ने जीता गोल्ड
नई दिल्ली
ओलंपिक चैंपियन अमेरिका की दलिलाह मुहम्मद ने दोहा में हुए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिला 400 मीटर की बाधा दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक हासिल कर लिया। 29 साल के विश्व रैंकिंग में शीर्ष स्थान की खिलाड़ी मुहम्मद ने 52.16 सेकेंड में दौड़ पूरी की और इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष जुलाई में बनाया अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। मुहम्मद इससे पहले दो बार इस चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता रह चुकी हैं। सिडनी मैकलाफलिन ने 52.23 सेकेंड में दौड़ पूरी की और उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ जबकि जेमैका की रुशेल क्लेटन 53.74 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तीसरे स्थान पर रहीं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
भारत के पुरुष धावक अबिनाश साबले ने यहां जारी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलम्पिक कोटा हासिल कर लिया है। वे हालांकि रेस के फाइनल में 13वें स्थान पर रहे, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। अबिनाश ने आठ मिनट 22.37 सेकेंड में रेस पूरी की। फाइनल में वह जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन ओलम्पिक कोटा जरूर अपने नाम कर ले गए।