बिहारपुर क्षेत्र में मौत का तांण्डव अब तक जारी,
जोगी एक्सप्रेस
ब्यूरो अजय तिवारी
सूरजपुर – एक तरफ़ जहाँ जिले में मलेरिया बुखार से जारी मौत का तांण्डव थमने का नाम ही नही ले रहा वहीं दूसरी ओर जिले का जनसम्पर्क विभाग आधिकारियों के कार्यप्रणाली का बखान कर स्थिति के विपरीत समाचार प्रकाशन करवाने में मस्गुल है | प्रशासन के अथक प्रयासों के बावजूद फ़िर एक मासूम ने मलेरिया बुखार से दम तोड़ दिया जिसने शासन प्रशासन के स्वास्थ्य शिविर की पोल खोल कर रख दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के दुरांचल क्षेत्र चांदनी बिहारपुर के गांव मोहरसोप में एक और मासूम की मौत हो गई है जिससे मलेरिया बुखार से मरने वालों की संख्या 22 दिनों में 22 की मौत हो चुकी है। वहीं अब भी मलेरिया बुखार के 19 एवं उल्टी दस्त के 3 कुल 22 मरिजों का उपचार जारी है, सुमन साहू पिता रमेश साहू जो ग्राम पंचायत मोहरसोप की मुल निवासी थी, कई दिनों से उसकी तबीयत खराब होने पर परिजनों ने बिहारपुर क्षेत्र में लगाये गये प्रशासनिक स्वास्थ शिविर में दिखाया था जहाँ दवाई देकर डाक्टरों ने उसे घर भेज दिया था लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने पर आनन फानन में परिजन उसे लेकर मोहरसोप प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र पहुंचे जिसके पश्चात वहाँ उपस्थित डाक्टर ने उसकी स्थिति को देखते हुए, तत्काल उसे सूरजपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया लेकिन सूरजपुर आते वक्त भैयाथान ब्लाक के ग्राम जमडी के पास ही मासूम ने दम तोड़ दिया |