November 22, 2024

ग्राम उजान के 40 परिवारों को दिए जाएंगे आबादी पट्टा

0

– ग्राम उजान में हुआ कार्यक्रम

उमरिया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ग्राम स्वराज के प्रबल समर्थक थे। उनका मानना था कि गांव की आवश्यकताओ की पूर्ति ग्राम के संसाधन से ही होनी चाहिए। ग्राम में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग हो, सभी गांव आत्म निर्भर बनें तथा ग्राम वासी ग्राम विकास एवं समाजिक सहभागिता हेतु मिलकर काम करे। उन्होंने स्वावलंबी गांव की परिकल्पना की थी। गांव के सभी व्यक्ति किसान से लेकर मजदूर, लोहार, बढई, नाई आदि सभी जातियों की एक दूसरे पर निर्भरता थी। सभी लोग मिलकर काम करते थे। उस परिकल्पना को पुनः साकार करने की जरूरत है। स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर ही स्वरोजगार से जोडने की जरूरत है। ग्राम विकास तथा सामाजिक विकास हेतु सर्व सम्मति निर्णय लेकर काम करने की जरूरत है। उक्त आशय के विचार कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम उजान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
राज्य शासन के निर्देशानुसार वनाधिकार पट्टे प्रदाय करने हेतु गांधी जयंती के उमरिया जिले में भी विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। वन मित्र साप्टवेयर के माध्यम से प्राप्त आवेदनों एवं निराकरण की जानकारी फीड की जा रही है। कलेक्टर ने यह जानकारी ग्रामीणों को देते हुए कहा कि ग्रामीण जन वन अधिकार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत , सामुदायिक एवं वन आधारित जीविकोपार्जन से संबंधित आवेदन ग्राम सभा मे कर सकते है। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर उन्होंने गांव के 40 परिवारो को स्वयं का आवास बनाने हेतु आबादी पट्टी देने की बात कही। कलेक्टर ने पंचायत सचिव के कार्यो की सराहना भी की। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं , पेशन योजना, कल्याणी योजना, नया सवेरा योजना, स्वरोजगार , स्कूल के संचालन , आंगनबाडी केंद्र के संचालन , मनरेगा मजदूरी भुगतान तथा गांव के विकास कार्यो की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने निर्भय होकर अपनी बात रखी। कलेक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि शिक्षा विकास का माध्यम है । सभी अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजे। आपने जल की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि जल का संरक्षण , सवंर्धन एवं बेहतर उपयोग आज सबसे बडी आवश्यकता है। सभी को जल संरक्षण , पर्यावरण संरक्षण तथा स्वच्छ भारत अभियान में मिलकर सहयोग करना चाहिए। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करना चाहिए। सभी लोग जब भी बाजार जाएं अपने साथ कपडो के थैले अवश्य ले जाए। भ्रमण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत करकेली आर के मण्डावी, तहसीलदार रमेश रावत, मण्डल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी, सहित ग्राम पंचायत सरपंच, पंच भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *