काव्य भारती के द्वारा रचित दुर्गा स्तुति का प्रसारण बिलासपुर व अंबिकापुर आकाशवाणी में होने पर मनीष दत्त को बधाई दी अभिनेता अखिलेश पांडे ने
रायपुर,काव्य भारती के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर दुर्गा स्तुति का प्रसारण अंबिकापुर व बिलासपुर के आकाशवाणी केंद्रों के द्वारा किया गया जिसमें स्वर व संगीत काव्य भारती के संस्थापक मनीष दत्त ने दिए हैं आकाशवाणी के इस प्रसारण से लोगों में काव्य भारती के कार्यों के प्रति जागरूकता आएगी और जैसा कि हम सब जानते हैं कि काव्य भारती के संस्थापक मनीष दत्त ने हिंदी की कविताओं को पिछले 67 वर्षों में गीत व संगीत के साथ लोगों के सामने प्रस्तुत किया है जोकि पूरे भारतवर्ष में काव्य भारती के अलावा किसी ने नहीं किया है मनीष दत्त का सपना है कि वह कला के लिए एक विश्वविद्यालय खोलें और उसमें बाकी कलाओं के अलावा हमारे प्रसिद्ध कवियों की कविताओं को गाने के माध्यम से आम जन तक पहुंचाया जाए और इस कार्य के लिए उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर दिया आज शासन और प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है कि वह ऐसे महापुरुष के सपनों को पूरा करें व भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का प्रयास करें आकाशवाणी के प्रसारण पर जब अभिनेता अखिलेश पांडे ने इस प्रस्तुति को सुना तब वह मनीष दत्त को बधाई देने के लिए उनके घर पहुंच गए और घर पहुंच कर उन्हें बधाई दी और कहा कि मनीष दत्त हमारे समाज की धरोहर है और इन्हें हमें शिरोधार्य करने की आवश्यकता है