स्वच्छता पखवाड़े पर एस ई सी एल ने तानसेन भवन में किया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन:विधायक,महापौर रहे उपस्थित
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी । स्वच्छता पखवाडे़ के अवसर पर एसईसीएल चिरमिरी द्वारा मालवीय नगर स्थित सांस्कृतिक संघ्या का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मनेन्द्रगढ़ विधायक श्याम बिहारी जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता एसईसीएल चिरमिरी के मुख्य महाप्रबंधक के. सामल ने किया । इस अवसर पर रीजनल हास्पीटल गोदरीपारा के सीएमओ डा0 संजय सिंह, जेसीसी एवं वेलफेयर बोर्ड के सदस्य बजरंगी शाही, नुरूद्दीन देषमुख राजेश महाराज, सिद्धनाथ त्रिपाठी, राजेश पाण्डे, सुरेन्द्र सिंह, लिंगराज नाहक, हरिहर दास, शिव प्रसाद, रामकुमार कन्नौजिया, विप्लव दास गुप्ता, शिवनारायण राव, एस. वाई. पी. सिंह तथा डा0 सुमित राधाकृष्णनउपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का षुभारंभ एसईसीएल के अधिकारियो ने कोल इंडिया गीत से किया । इसके बाद डीएव्ही पब्लिक स्कूल बरतुंगा की छात्रा अर्पणा, मुस्कान, श्रृति, शालू, खुशी, सजना, सागरिका द्वारा सरस्वती वंदना की गई । वहीं डीएव्ही पब्लिक स्कूल के सोनल, सुमित, असमीन, विश्वजीत, आदित्य, जीवन, विनायक, स्नेहा, शिक्षा राय, यशदीप, नैनसी, सांभवी, दिव्यम, ओंकार, स्मिता ने स्वागत गीत का गायन किया । इसके बाद डीएव्ही पब्लिक स्कूल के दीपेश शर्मा, अरविन्द साहू एवं कुमारी सुरभि सिंह, केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी के स्वदेश त्रिपाठी, पी. रमेश, कुमारी सिद्धि सिंह, लाहिड़ी स्कूल जी. एम. काम्पलेक्स के कुमारी वैषाली, कुमारी सकीना एवं सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका के छात्र ज्योर्तिमय तिवारी नें स्वच्छता विषय पर स्पीच दिया। वहीं केन्द्रीय विद्यालय चिरमिरी की छात्रा सिद्धि, प्राची, नियति, प्रिया, शिवानी, श्रद्धा, संध्या, श्रद्धांजलि, असरा, मुक्ता, आकृति, अंजलि, सुचिता, रत्ना, श्रद्धा, संध्या, मौली, स्वास्तिका, मुस्कान, महिमा, संजना, खुशबु, राखी, कुमुद, आंचल, अनीशा, तृषा, एकता, आदित्या, सांभवी, आशु, अनिकेत, प्रेमा आदि नें नृत्य की मोहक प्रस्तुति के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया । इसी प्रकार डीएव्ही स्कूल की छात्राओ नें लावली नृत्य तथा भ्रूण हत्या की थीम पर नृत्य के माध्यम से अपनी छाप छोड़ी जिसमें श्रृति, सुचिता, वर्णिका, स्वाति, निर्मला, मंशीका, आशी, साक्षी, कृपा, अंजलि, रितिका व जान्हवी शामिल थी । लाहिड़ी मेमोरियल स्कूल जी. एम. काम्पलेक्स की छात्रा मुस्कान, रीता, सकीना, महक, नेहा खान, उमा, वैषाली, जया, राकेश ने पृथक पृथक करमा व देशभक्ति नृत्य से उपस्थित लोगो को मोहित किया । इसी प्रकार सरस्वती शिशु मंदिर सरभोका की छात्रा नेहा, जूही, प्रिया, नीरजा, सुषमा, आरूषि पुष्पा, ज्योति, आरूषि, सपना, मेघा, श्रेया, साक्षी व अर्चना नें सुआ नृत्य व कोरिया लोक कला नृत्य प्रस्तुत किया ।