खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से खेल को नये आयाम दें: पूर्व विधायक अजय सिंह
खेलों में आपसी सद्भाव एवं खिलाड़ी भावना का सर्वाधित महत्व: सीईओ जिला पंचायत
उमरिया .खेलों में आपसी सद्भाव एवं खिलाड़ी भावना का सर्वाधित महत्व होता है। सभी खिलाड़ी अपने प्रतिभा एवं कौशल का परिचय दें । उक्त आशय के विचार 65 वीं राज्य स्तरीय नेट बाल शालेय खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने मुख्य अतिथि की हैसियत से व्यक्त की। अमर शहीद भगत सिंह स्टेडियम में पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खेल ध्वज आरोहित कर एवं खेल प्रारंभ की घोषणा के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह, पूर्व विधायक अजय सिंह तथा अन्य अतिथियों ने प्रदेश की नौ संभागों की टीमों के खिलाडियों द्वारा निकाली गई सेरेमनी मार्च पास्ट की सलामी ली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र शिवनारायण सिंह ने कहा कि खेलो से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास तो होता ही है साथ ही भाईचारा एवं अपनत्व की भावना भी प्रबल होती है। जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल का भी उतना ही महत्व है। पूर्व विधायक अजय सिंह ने बांधवभूमि पर प्रदेशभर से आये हुए खिलाडियों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि ये खिलाडी बच्चे देश के भविष्य है। सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खिलाड़ी भावना का परिचय दें। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे ने प्रतियोगिता के प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 65वीं नेट बाल राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में प्रदेश के नौ संभागों इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, ग्वालियर, भोपाल, उज्जैन, आदिवासी विकास विभाग तथा शहडोल संभाग के 270 खिलाडी कोच, मैनेजर भाग ले रहे है। कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के बैण्ड दल द्वारा उदघाटन समारोह में शानदार प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में ज्वाला ग्रुप उमरिया द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां , चिम्मन लाल खण्डेलवाल, सूर्य प्रकाश गौतम, धनुषधारी सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, संतोष सिंह सहित नगर के खेल प्रेमी लोग प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार , शिक्षक, व्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा किया गया।