बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के गेट खुले, डायरेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर पर्यटकों को किया रवाना
उदय सिंह सोमवंशी की खास रिपोर्ट
उमरिया. एक अक्टूबर से प्रदेशभर के टाइगर रिजर्व के गेट खोल दिए गए हैं! पर्यटकों में सफारी को लेकर आज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के ताला गेट में खासा उत्साह देखा गया है! सुबह 7:00 बजे से ही गाइडेंस और पर्यटकों में सैकड़ों की संख्या में वहां भीड़ देखी गई! खास बात यह है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर विसेंट रहीम ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सीओं को रवाना किया है! बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में करीब 200 से अधिक की संख्या में पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग हुई है! सफारी के लिए सुबह और शाम का समय रखा गया है! वहीं रिसॉर्ट में भी भी ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग में इजाफा हुआ है! बारिश का मानसून मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अभी भी मंडरा रहा है! लेकिन टाइगर रिजर्व के प्रेमियों ने टिकट बुककर यहां की शोभा बढ़ाई है!