धान और सोयाबीन की फसल में लग रहे कीड़े, जिला प्रशासन से घोरमरा ग्रामीण कर रहे दवा छिड़काव की मांग – मामला करकेली जनपद का
उदयसिंह सोमवंशी/ देवलाल सिंह की रिपोर्ट
करकेली/घुलघुली. जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत घुलघुली घोरमरा गांव में धान की फसल पर बीमारी का प्रकोप फैलता जा रहा है! अधिक बारिश होने से धान की फसलों पर कीड़े लगने शुरू हो गए हैं! घोरमरा गांव की रहने वाली दुर्गा सिंह ने बताया कि धान में बीमारी फैल चुकी है! धान में फूल आते ही लाल रंग के कीड़े फूल के रस को चख लेते हैं! जिससे धान सफेद व लाल हो गई हैं! इस फसल में कुछ भी नहीं है! ग्रामीण क्षेत्र की जनता कलेक्टर महोदय से अपेक्षा की है कि कृषि विभाग द्वारा निरीक्षण करवा कर दवाई का छिड़काव कराएं! जिससे धान की फसल बच सके। इस वर्ष धान एवं सोयाबीन की फसल देखने में बहुत अच्छी है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है ! सोयाबीन की फसल तो बहुत अच्छी थी, लेकिन भारी वर्षा के कारण फल तो लगे, लेकिन दाना झड़ गए! उड़द की फसल भी बारिश के कारण पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है फल्ली तो लग गए थे! लेकिन पानी के वजह से किसान काट नहीं पाए जिसके कारण किसानों को उड़द की फसल में भी नुकसान पहुंचा है।