मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए भोला दशहरा एवं नवाखाई महोत्सव में
रायपुर, प्रदेश के लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज बालोद विकासखण्ड के ग्राम पर्रेगुड़ा (भोलापठार) में आयोजित भोला दशहरा एवं नवाखाई महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भोला दशहरा एवं नवाखाई महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री साहू ने कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में अल्प समय में ही जनहित के अनेक बड़े और महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अल्पकालीन कृषि ऋण माफी और पच्चीस सौ रूपए प्रति क्विंटल धान खरीदी से किसानों को न केवल कर्ज के बोझ से मुक्ति मिली है, बल्कि उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है। मंत्री श्री साहू ने राज्य सरकार द्वारा लिए गए जनहितैषी निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एंव बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने की। कार्यक्रम को सांसद श्री मोहन मंडावी और बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर गुण्डरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।