मुख्यमंत्री आज बेमेतरा प्रवास पर : लगभग 156.47 करोड़ के निर्माण कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जिला मुख्यालय बेमेतरा का दौरा करेंगे। डॉ. सिंह वहां जिले के विकास के लिए लगभग 156 करोड़ 47 लाख रूपए के 54 निर्माण कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री राजधानी रायपुर से दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे बेमेतरा पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 3.30 बजे रवाना होकर चार बजे रायपुर लौट आएंगे। मुख्यमंत्री बेमेतरा में 40 करोड़ 70 लाख रूपए के 24 नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण करेंगे, जिनमें 19 करोड़ 56 लाख रूपए की लागत से निर्मित संयुक्त जिला कार्यालय भवन (कम्पोजिट बिल्डिंग), तीन करोड़ 90 लाख रूपए की लागत से निर्मित सर्किट हाउस, एक करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से निर्मित ट्रांजिट हास्टल, दो करोड़ रूपए की लागत से निर्मित जिला पंचायत भवन आदि शामिल हैं। वे इसके अलावा वहां 115 करोड़ 77 लाख रूपए की लागत वाले 30 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास भी करेंगे। डॉ. सिंह इस मौके पर विकास प्रदर्शनी को देखेंगे और विभिन्न योजनाओं के तहत बड़ी संख्या में हितग्राहियों को सामग्री आदि का भी वितरण करेंगे।