ऐतिहासिक बनाएंगे गिरौदपुरी जैत खाम, दुगुनी करेंगे ऊँचाई – जोगी
गुरु बालक दास जी के आदम कद प्रतिमा का जोगी ने किया लोकार्पण सर्वसमाज के गुरु, गुरु बालक दास जी – जोगी
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर । आरंग मंदिर हसौद नवागांव नया रायपुर में अनुसूचित जाति विभाग जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के प्रदेश समन्वयक श्री पप्पू बघेल जिला, अध्यक्ष मनोज बंजारे, उपाध्यक्ष भोला जांगडे और महासचिव अनिल टंडन व सतनामी समाज नवागांव के आयोजन में बलिदानी राजा गुरु बालक दास जी के भव्य जयंती मनाई गई जिसमें गुरु बालक दास जी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ पार्टी के संस्थापक अजीत जोगी जी के हाथों हुआ । मुख्य अतिथि माननीय श्री अजीत जोगी जी ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु जी सतनामी समाज के ही गुरु नहीं अपितु सर्व समाज के गुरु थे उनके किये कार्यो के लिए सर्वसमाज ऋणी रहेगा जोगी जी ने आगे कहा की जोगी सरकार बनने पर गिरौदपुरी धाम कुतुब मीनार से ऊंचा जैतखाम की ऊंचाई दुगनी करने व गुरु बालक दास जी का भव्य स्मारक बनाने का वचन दिया आयोजन समिति के प्रमुख और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश समन्वयक श्री पप्पू बघेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री जोगी द्वारा अपने मुख्यमंत्रित्व काल में किये अविस्मरणीय कार्य एवं योजनाओं पर कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर बढ़ाने, धान खरीदी की शुरुआत, किसानों को 12 महीने पानी देने की कार्य योजना का शुभारंभ, फसल चक्र, काम के बदले अनाज योजना, चुस्त शासन व्यवस्था और शांति को याद कर जोगी जी द्वारा किए गए सर्वांगीण विकास को याद दिलाते हुए कहा कि गुरु बालक दास बाबा की कृपा और आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ राज्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अजीत जोगी जी होंगे प्रदेश में फिर से अमन चैन और खुशहाली होगी कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री डॉक्टर हरिदास भरद्वाज पूर्व विधायक रामलाल भरद्वाज डॉक्टर चंद्रिका साहू, रतनलाल बंजारे ,रीति देशलहरे, द्वारका साहू, महेश देवांगन ,विजय बंजारे, खेमराज कोसले ,राधाकिशन टंडन, कार्तिक लाखे, वतन चंद्राकर पन्ना साहू ,देवचरण टंडन, राजेंद्र बेरबंस ,प्रकाश मारकंडे, चेतराम टंडन ,रुखमणी साहू यशोदा मन हरे ललिता कुर्रे नेहा बघेल सहित प्रमुख नेता गण उपस्थित थे आयोजक साथियों व कार्यकर्ताओं में प्रमुख रुप से जिला अध्यक्ष मनोज बंजारे शेर सिंह टंडन डॉक्टर नंदकुमार कोसले यशवंत नवरंग ए भोला तुकेस्वर जांगड़े ,पंचराम टंडन, सावल दास टंडन ,पवन बंजारे मेलाराम डांडे, अनिल टंडन प्रतीक कोसले ,पुरुषोत्तम सुनवानी ,अमर मांडले, हेमलाल बघेल ,संजय राय ,खेलन टंडन, बिट्टू जोगी, शैलेंद्र गिलहरे , जितेन नारंग प्रेम बंजारे ,डेरहा पटेल ,अश्विन जोशी ,दशरथ ब्रिजले, रंजीत देशलहरे, परसराम देशलहरे ,सहित क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधिगण एवं युवा युवा साथी हजारो की संख्या में उपस्थित थे।