November 24, 2024

मकान गिरने से महिला गम्भीर रूप से घायल,पति व पुत्र हुए जख्मी

0

बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) बीते दो तीन दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण मानव जीवन अस्त व्यस्त हो गया है लोग अपना काम काज नही कर पा रहे है। तो वही क्षेत्र में भारी बरसात के कारण कई कच्चे मकान भी ढह गए है जिससे प्रभावितों को समस्या हो रही है। पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 6 में निवासरत राजेश उर्फ राजू विश्वकर्मा का कल देर रात्रि मकान गिर गया जिसकी दीवार की चपेट में आने से उसकी पत्नी उर्मिला को गंभीर चोट पहुची जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर उपचार किया गया साथ ही घटना में पीड़ित परिवार के पिता पुत्र को भी चोट पहुँची है। इसी तरह उक्त वार्ड के राजेश शर्मा पिता गणेश शर्मा के घर का छत गिर जाने से उनकी गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। राजेश ने बताया कि जिस कमरे का छत रात्रि में धरासाई हुआ ठीक उसके बगल के कमरे में वह परिवार सहित सो रहे थे यदि इस कमरे में कोई सो रहा होता तो अप्रिय घटना घट सकती थी। दोनो प्रभावितों ने शासन प्रशासन से मदद की गोहर लगाई है।
*जो भी मदद होगी प्रदान की जाएगी-कलेक्टर*
बारिश के कारण लोगो के मकान गिरने के सम्बंध में जब जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी से बात की गई तो उनका कहना था कि राजस्व विभाग के सभी अधिकारी मैदानी स्तर पर सक्रिय है राजस्व अमला को निर्देशित किया गया है कि वह अपने क्षेत्र में ऐसे मामलों का संवेदनशीलता से पंचनामा व प्रकरण तैयार करें। शासन के निर्देशानुसार मदद प्रदान की जाएगी। यदि कोई छूट भी जाता है तो आप हमें बताएं हम उन मामलों को गंभीरता से देखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *