स्वयं सेवकों की कार्यशाला सम्पन्न नगर पालिका की पहल
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) नगरीय प्रशासन के निर्देश व कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के मार्गदर्शन में स्थानीय नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नगर पालिका के स्वयंसेवको का प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें नगर पालिका के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के ऑनलाइन सेवा को प्रचार प्रसार कर जन जन तक पहुचाने की बात बताई गई वही नगर पालिका में 15 वार्डो के रजिस्टर्ड स्वयंसेवको को उनके आईडी प्रदान कर ऑनलाइन सेवा का शत प्रतिशत लाभ लेने के लिए लोगो को जागरूक करने की बात कही गई।सीएमओ आभा त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि एप वेवसाइट के माध्यम से लोग नगर पालिका के विभिन्न टेक्स को अपने वार्ड के स्वयंसेवक के माध्यम से जमा कर सकते है। इस योजना में प्रत्येक भुगतान पर स्वयंसेवक को पांच रुपये प्रोत्साहन राशि दिए जाएंगे जो उनके खाते में ऑनलाइन भुगतान होगा साथ ही केंद्र सरकार के अंगीकार योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना सिंगल बत्ती कनेक्शन सहित इस योजना से जुड़े कार्यो को संपादित कराने के लिए स्वयं सेवक को प्रोत्साहन राशि स्वरूप 30 रुपये दिए जाएंगे।
नगर सरकार आपके द्वार 2 अक्टूबर से
सीएमओ आभा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की योजना नगर सरकार आपके द्वार का शुभारंभ 2 अक्टूबर से आरम्भ किया जाएगा। इस दिन महात्मा गांधी जी के 185 वी जयंती दिवस को स्वच्छता ही सेवा अभियान दिवस के रूप मनाई जाएगी जिसमें प्लास्टिक का प्रयोग न करने साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में सीएमओ आभा त्रिपाठी नोडल अधिकारी राकेश शुक्ला प्रशिक्षक जयवर्धन उदय यादव इंजीनियर संतोष पांडेय सहित सभी स्वयंसेवक मौजूद रहे।