उदय सिंह सोमवंशी:भारतीय मजदूर संघ ने हड़ताल लिया वापस

उमरिया. भारतीय मजदूर संघ ने कोल इंडिया की खदानों में चल रही हड़ताल को वापस ले लिया है! संघ ने कहा है कि कोयला मंत्री ने कोल इंडिया और एसईसीएल में एफडीआई नहीं लाने का आश्वासन दिया है इसके बाद हड़ताल तत्काल प्रभाव से वापस ली गई है! संघ के महामंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बुधवार को दिल्ली में बीएमएस नेता ने कोयला मंत्री पहला जोशी से मुलाकात की कोयला मंत्री ने कोल इंडिया और एसईसीएल में 100 फ़ीसदी एफडीआई नहीं लाने का आश्वासन दिया! इस मामले पर बातचीत के लिए संगठन को आमंत्रित किया! यह जानकारी नौरोजाबाद बीएमएस के पदाधिकारियों ने दी है!