लोकायुक्त रीवा की टीम की कार्रवाई:सीएमओ और इंजीनियर रिश्वत लेते पकड़ाए, चंदिया नगर परिषद का मामला
उदय सिंह सोमवंशी
उमरिया! जिले के चंदिया नगर परिषद में पदस्थ सीएमओ और पीडब्लूडी के इंजीनियर ने नाली निर्माण के ठेका देने के मामले में रिश्वत की मांग की थी! लोकायुक्त रीवा की टीम ने देर शाम सीएमओ व लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा है! चंदिया सीएमओ रीना सिंह राठौर व इंजीनियर अशोक श्रीवास्तव के माध्यम से नाली निर्माण का ठेका देने के नाम पर 50 हजार रुपए की मांग की गई थी! जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त के विद्यावारी तिवारी और हितेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्रवाई की है! बताया गया कि सिंगरौली निवासी मोहम्मद आमीर ने निर्माण कार्य का बिल लगाया था! बिल का दो लाख 74 हजार भुगतान हुआ था! दोनों अधिकारियों ने मांग की थी कि पहले बिल का 50 प्रतिशत कमीशन देना होगा! रिश्वत की पहली किश्त लेकर ठेकेदार चंदिया पहुंचा था तभी लोकायुक्त ने कार्रवाई की!