नौरोजाबाद नवीन महाविद्यालय में सिंगल यूज़ एवं प्लास्टिक रोकथाम के लिए किया विविध कार्यक्रम
नगर परिषद के संयोजन पर हुआ कार्यक्रम
*उदय सिंह सोमवंशी*
नौरोजाबाद. नगर परिषद के संयोजन में स्वच्छता ही सेवा और राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के मौके पर नवीन महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया! कार्यक्रम में करीब 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया! परिषद के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां मौजूद थे! नगर परिषद सीएमओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि पॉलिथीन की जगह कपड़े की थैली पेपर बैग का उपयोग करें! साथ ही
स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने को कहा है! कार्यक्रम उपरांत सभी ने महाविद्यालय परिषद के अंदर लगे गाजर घास को साफ किया! छात्राओं द्वारा रैली भी निकाली गई! परिषद के अधिकारी और कर्मचारियों ने लोगों को प्रेरित भी किया कि पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें!
छात्राओं ने महाविद्यालय को लेकर यहां की कमियां भी अधिकारियों से चर्चा कर बताई! इस दौरान सीएमओ सुरेंद्र सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश महातेल, शिवम सोनी, सज्जाद खान, कुतुबुद्दीन, जया पांडे, तनवीर, सूची चतुर्वेदी, शैलेश कोरी, देवा कॉल, दुर्गेश प्रजापति, नरेंद्र, सुधीर, सना, नुसरत मौजूद थीं!