November 24, 2024

मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने चार विभिन्न कंपनियों की नवीन वाहनों को किया लॉच : ऑटो एक्सपो 2019 का समापन

0

रायपुर,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित बीटीआई मैदान में आयोजित ऑटो एक्सपो 2019 के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने समारोह में चार विभिन्न कंपनियों की नवीन वाहनों को लॉच किया। इनमें हुण्डाई की नियोस, एमजी मोटर्स की हेक्टर, इसूजू की वीक्रॉस और कीया मोटर्स की सेल्टोस वाहन शामिल हैं। इस समापन समारोह में विधायकद्वय श्री कुलदीप सिंह जुनेजा और श्री विकास उपाध्याय उपस्थित थे। कार्यक्रम में 79 वर्षीय योगा ट्रेनर श्री तम्बोली को सम्मानित किया गया।
इस दौरान ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने कहा कि इस बड़े बीटीआई मैदान में आयोजकों की अच्छी पहल है इनके द्वारा निरंतर अच्छे आयोजन किया जाता रहा है। इस मैदान में सभी कंपनियों की गाडि़यों को प्रदर्शन के लिए खड़ी करना बड़ी उपलब्धि है। सभी लोगों को अपने पसंद की गाडि़यां एक ही स्थान पर देखने को मिलती है। पहले गाड़ी खरीदने के लिए पसंद करने में ही दो से तीन दिन लग जाते थे। आज एक ही छत के नीचे सभी मशहूर कार एवं बाईक निर्माता कंपनी एक साथ हैं। हमारी सरकार ने यही परिवर्तन और बदलाव लाया हैै। हमारी सरकार मध्यम वर्गीय, किसान या व्यापारी हो सभी तबके के लोगों के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है। सभी तबके और सबके लिए सभी सेक्टरों में सरकार की ओर से राहत मिलेगी और फायदा मिलेगा। इस मेले में ऑटो मोबाइल कंपनियों के व्यापारिक प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न कंपनियों के चार पहिया वाहनों के साथ-साथ दो पहिया वाहनों का प्रदर्शन किया गया। एक्सपो 2019 में सभी वाहनों के टेस्ट राइडिंग की सुविधा उपलब्ध थी।
समापन समारोह को विधायकद्वय द्वारा भी सम्बोधित किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में पत्रिका परिवार को बधाई और शुभकामनाएं दी। दैनिक समाचार पत्र-पत्रिका द्वारा तीन दिवसीय एक्सपो 20 सितम्बर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कंपनियों के प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पत्रिका परिवार के विनोद जैन और जय दुबे सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *