विकास ने कहा अगर पार्टी मौका दे तो जरूर लड़ूंगा महापौर का चुनाव
रायपुर । विधानसभा चुनाव में मिली शानदार सफलता के बाद कांग्रेस पार्टी का मनोबल जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश में देखते ही बन रहा है वही भारतीय जनता पार्टी भी आने वाले दिनों में होने वाले चुनाव से कम बैक करने की पूरी तरह से तैयारी में है बता दे आने वाले दिनों में नगरीय निकायों के चुनाव होने वाले हैं जिनके लिए दोनों ही दल ने कमर कस ली है ऐसे में रायपुर नगर निगम के महापौर के चुनाव को काफी अहम रूप से देखा जा रहा है वर्तमान में महापौर के पद पर कांग्रेस के प्रमोद दुबे काबिज हैं।
दोनों ही दल से लगभग सभी बड़े नेता अपने-अपने स्तर पर महापौर के पद के लिए अपनी उम्मीदवारी ठोक रहे हैं ऐसे में कांग्रेस के युवा नेता एवं प्रखर वक्ता विकास तिवारी ने भी अपनी दावेदारी के बारे में कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी उन्हें मौका देती है तो वह जरूर महापौर के पद का चुनाव लड़ेंगे विकास ने कहा कि महापौर के चुनाव के लिए यदि उन्हें टिकट मिलता है तो उनकी पहली प्राथमिकता सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को और वेतन विसंगतियों को दूर करना होगा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए भी उनके पास कई सारे प्लान है जो समय आने पर जनता खुद ब खुद देखेगी विकास तिवारी ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा कि कि वे कांग्रेस के एक अनुशासित कार्यकर्ता हैं और पार्टी जैसा निर्देश देगी वह वैसा ही कार्य करेंगे
बता दें विकास तिवारी कांग्रेस के युवा एवं प्रखर नेता है जो अपने तीखे बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहे हैं। विकास के बयान काफी नुकीले और तीखे होने के बावजूद तथ्यों से पूर्ण रहते हैं जिसके कारण यह हमेशा विपक्षी दलों की आंखों की किरकिरी भी बने रहते है।