बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी-बृजमोहन
●रायपुर में 27 वा नेशनल फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप सम्पन्न,
● कर्नाटक के एम.श्रीनिवासन बने भारत श्रेष्ठ
रायपुर/22/09/2019/ 27 वा नेशनल फेडरेशन कप बॉडी बिल्डिंग एवं फिटनेस चैंपियनशिप आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संपन्न हुआ जिसमे देश के विभिन्न राज्यों की खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस आयोजन में कर्नाटक के एम.श्रीनिवासन को भारत श्रेष्ठ 2019 चुना गया। इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि
एक बॉडी बिल्डर स्वस्थ शरीर का धनी होता है। वह अपने खेल के माध्यम से लोगों को अपनी सेहत बेहतर बनाने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ नागरिकों से ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण होता है। इसलिए बॉडी बिल्डिंग को नेशन बिल्डिंग के रूप में देखा जाना चाहिए।
इस अवसर पर सांसद सुनील सोनी, बॉडी बिल्डर व प्रख्यात बॉलीवुड कलाकार मुकेश ऋषि भी मंचासीन थे। इन्होंने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया तथा प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
रायपुर के शहीद स्मारक भवन में आयोजित इस चैंपियनशिप में इंडियन फिटनेस एवं बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पुरुषोत्तम अजमानी, महासचिव संजय शर्मा,कोषाध्यक्ष मेघेश तिवारी,माणिक ताम्रकार
बीके पाठक,पीएसवी नायडू आदि उपस्थित थे।