रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने दी तिरंगे को सलामी ,शान से लहराया तिरंगा
जोगी एक्सप्रेस
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में तिरंगा फहराया। इसके बाद पुलिस परेड ग्राउंड में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों का उन्होंने अभिवादन भी किया और इसके लिए वह पूरे ग्राउंड में गाड़ी से घूमते रहे। सलामी लेने के बाद वो मंच पर उपस्थित रहे और इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों को देखा।इसके बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह मंच से प्रदेश की जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने योजनाओं की भी जानकारी दी जिन्हें इस वर्ष लागू किया जाना है।इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। देश आज अपना 71वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है और इस मौके पर पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। केंद्रीय राज्यमंत्री विष्णुदेव साय, सरगुजा में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, धमतरी में पंचायत मंत्री अजय चंद्रकार, बिलासपुर में नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल, दंतेवाड़ा में स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, दुर्ग में राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, मुंगेली में खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, राजनांदगांव में पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत, बस्तर में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, बालोद में समाज कल्याण मंत्री रमशीला साहू, बेमेतरा में पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल, कोरिया में श्रम मंत्री भईयालाल राजवाड़े, बीजापुर में वनमंत्री महेश गागड़ा, कोंडागांव में विधानसभा उपाध्यक्ष बद्रीधर दीवान राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इसी प्रमार जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, सुकमा में लाभचंद बाफना, कोरबा में लखन देवांगन, कबीरधाम में मोतीराम चंद्रवंशी, गरियाबंद में रूपकुमारी चौधरी, बलरामपुर में शिवशंकर पैकरा, कांकेर में सनीती राठिया, सूरजपुर में तोखन साहू, बलौदाबाजार में शिवरतन शर्मा, नारायणपुर में संतोष बाफना व जशपुर में युद्घवीर सिंह जूदेव ध्वजारोहण करेंगे।