प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नासिक में रैली को करेंगे संबोधित : चुनाव प्रचार का आगाज
मुंबई-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को नासिक में एक रैली को संबोधित कर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज़ करेंगे। पीएम मोदी उत्तर महाराष्ट्र में नासिक की एक दिन की यात्रा करेंगे, जहां वह ‘महाजनादेश यात्रा की समापन रैली को संबोधित करेंगे। यह यात्रा मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शुरू की थी। फड़णवीस ने बीते पांच साल में अपनी सरकार के कामकाज से जनता को रू-ब-रू कराने के लिए विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की यात्रा की। महाराष्ट्र में अगले महीने चुनाव होने की संभावना है।
भाजपा सूत्रों ने बताया कि इस बात की उम्मीद है कि मोदी नासिक शहर के लिए ”मेट्रो निओ परियोजना से संबंधित कोई घोषणा कर सकते हैं। पार्टी नेताओं को ग्रामीण महाराष्ट्र के लिए फसल कर्ज माफी जैसी कुछ घोषणाओं की भी उम्मीद है। यात्रा के बुधवार शाम नासिक पहुंचने के बाद फड़णवीस ने कहा, ” महाजनादेश यात्रा कल खत्म हो रही है और महाविजय यात्रा शुरू हो रही है। भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि मोदी बृहस्पतिवार को होने वाली रैली के माध्यम से विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का विमर्श का मुद्दा तय करेंगे। इस बीच, फड़णवीस के काफिले के शहर में पहुंचते ही राकांपा और मनसे के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।