November 24, 2024

आरएसएस की पाठशाला में गए उमरिया जिले के कार्यकर्ता सीख रहे हैं संघ की गतिविधियां

0

उमरिया. उदयसिंह सोमवंशी की रिपोर्ट:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का 9 दिवसीय प्राथमिक शिक्षा वर्ग शहडोल संघ कार्यालय में आयोजित की जा रही है! इस प्राथमिक वर्ग में किसान और व्यवसायी संघ प्रेमियों को बुलाया गया है! शिक्षा वर्ग में करीब डेढ़ सौ स्वयंसेवक संघ की शिक्षा-दीक्षा ले रहे हैं! कार्यक्रम का शुभारंभ 16 से लेकर 24 सितंबर की सुबह तक चालू रहेगा! संघ की दृष्टि से शहडोल विभाग के अंतर्गत 4 जिले आते हैं! डिंडोरी, उमरिया, मंडला और शहडोल के कार्यकर्ता इस शिक्षा वर्ग में शामिल हैं! प्रशिक्षणार्थी सुबह 4:00 बजे उठकर नहा धोकर एकात्म स्रोत के लिए एक साथ डेढ़ सौ लोग बैठते हैं! फिर 6 बजते ही सफेद शर्ट, खाकी नेकर, सर पर काले रंग की टोपी, हाथ में दंड लेकर शाखा के लिए रवाना हो जाते हैं! इस शिक्षा वर्ग में आए हुए प्रशिक्षणार्थियों को प्रार्थना, रहन, सहन, उठना, बैठना बातचीत के तौर तरीके सिखाए जा रहे हैं! गीत और संघ की शाखा लगाना सिखाया जा रहा है! इन प्रशिक्षणार्थियों को तैयार करने के लिए 4 जिलों से आए 10 शिक्षक लगे हुए हैं! साथ ही समय अनुसार भोजन भी दिया जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *