कुपोषण मिटाने के लिये समन्वित प्रयास करें, स्वास्थ्य एवं शिक्षा से ही सर्वागीण विकास संभव: कमिश्नर आर बी प्रजापति
उदय सिंह सोमवंशी
उमरिया. स्वास्थ्य एवं शिक्षा से ही मानव का सर्वागीण विकास संभव है, स्वस्थ मनुष्य ही विभिन्न आयामो को पाने के लिये व्यापक दृष्टिकोण अपनाते हुये उचाईयों को प्राप्त करता है। वहीं शिक्षा से मनुष्य अपने अधिकार एवं कर्तव्यों के प्रति सजग होकर कार्य को अंजाम तक पहुचाता है जो उसके विकास में सहायक सिद्ध होता हैै। मानपुर क्षेत्र में कुपोषण की समस्यां ज्यादा है। इसलिए आवश्यक है कि महिला एवं बाल विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग समन्वित प्रयास कर समाज को नई दिशा प्रदान करे। साथ ही कुपोषण से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करे। इसके लिए शासकीय विभागों के मैदानी क्षेत्र मे काम करने वाले अमले को पूरी जवाबदेयी होनी चाहियें। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी। इस आशय के निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग आर बी प्रजापति ने मानपुर में आयोजित कुपोषण निवारण की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर उपायुक्त अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग जे पी सरवटें, सहायक संचालक सहदेव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास शांति बेले, एसडीएम मानपुर नीलमणि अग्निहोत्री, प्रभारी डीईओ आर डी धुर्वे, एपीसी सुशील मिश्रा, बीईओ मानपुर पुन्नी बाई, बीएमओ डा0 बी के प्रसाद, परियोजना अधिकार महिला बाल विकास, सुपरवाईजर,आगनबाडी कार्यकर्ता सहित अन्य मैदानी अमला उपस्थित रहा।