शराबी युवक ने दी पत्रकार को जान से मारने की धमकी कराई थाने में झूठी रिपोर्ट:बुढार पुलिस की कार्यवाही पर फिर लगा प्रश्नचिंह
शहडोल:धनपुरी नगर के प्रतिष्ठित पत्रकार, व पीपी न्यूज़ के प्रधान संपादक सुधीर कुमार त्रिपाठी अपने मित्र शंकर लोधी के Rcm स्थिति शॉप पर बैठे हुए थे जहाँ पर शराब के नशे में धुत्त युवक संतोष लोधी पिता महादेव लोधी निवासी वार्ड क्रमांक 1 बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने रहता है। जहाँ पर ही शंकर लोधी की rcm की शॉप है। उक्त स्थल पर शराबी युवक ने जम कर उत्पात मचाते हुए सुधीर कुमार त्रिपाठी को अश्लील माँ बहन की गाली और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि मैं अभी पुलिस में जा कर तुम्हारे ख़िलाफ़ fir करवाता हु। तुम दोबारा यहाँ दिखते हो या आते हो तो मैं तुम्हे जान से मार दूँगा, संतोष लोधी का ये कोई पहला मामला नही है। इस के पूर्व भी उक्त युवक द्वारा मोहल्ले वासियो के साथ भी आए दिन शराब पी कर गाली गलौच करना और आते जाते महिलाओं के साथ छीटाकशी करता रहता है। और लोगो के विरुद्ध झूटी शिकायत करने थाने पहुँच जाता है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि यदि यही हाल रहा तो बैंक में आने जाने वालों को यह युवक कभी शराब पीने के पैसे तो कभी पत्नी बीमारी का नाटक कर लोगो से पैसा ऐठता रहेगा जब पत्रकारों के साथ इस तरह का दुर्व्यवहार किया जाएगा तो फिर समाज के चौथे स्तंभ का बच पाना असंभव सा लगता है।सूत्रों की माने तो उक्त युवक द्वारा अपने सगे भाइयो के विरुद्ध भी पूर्व में कई बार थाने में झूठी शिकायत कर पैसा ऐठने की शिकायत मिली है वही सवाल यह उठता है की पुलिस द्वारा न तो उक्त युवक का मेडिकल कराया गया न ही नशे में होने का कही ज़िक्र किया गया ,पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करना अब बुढार पुलिस के लिए कोई नई बात नहीं वही इस से आहत पत्रकार श्री त्रिपाठी ने बतया की पुलिस द्वारा न तो कोई जाँच की गई न आस पास के लोगो से पूंछताछ की गई न ही दूकान पर लगे सी सी टीवी फुटेज ही देखा गया उल्टा पीपी न्यूज़ के संपादक श्री त्रिपाठी को यह कह कर अपमानित किया गया की उक्त युवक नहीं आप शराब पि कर आए है ,जिससे व्यथित पत्रकार ने बतया की मै इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से और मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन से भी करूँगा