कोरिया क्राइम ब्रांच एवं पोड़ी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मिली सफलता
जोगी एक्सप्रेस
नसरीन अशरफ़ी
चिरमिरी । कोरिया एस पी विवेक शुक्ल एवं एडिशनल एस पी निवेदिता पाल शर्मा के कुशल निर्देशन में कोरिया क्राइम ब्रांच, पोड़ी पुलिस एवं नागपुर चौकी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए चोरी की मोटरसाइकल बेचने की फ़िराक में चिरिमिरी घूम रहे पोंडी निवासी 22 वर्षीय लक्की मिश्रा को नागपुर रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी करके धर दबोचा । आरोपी के पास से पुलिस ने दो नग पल्सर मोटरसाइकल तथा दो नग हौंडा साइन मोटरसाइकल बरामद किया है । आरोपी के ऊपर धारा 41(1-4) जा फ़ौ तथा 379 भादवि के तहत कार्यवाही की गई है ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए कोरिया की एडिश्नल एस पी निवेदिता पाल शर्मा ने बताया कि आरोपी मध्यप्रदेश के बिजुरी तथा रामनगर से मोटरसाइकल चोरी करके लाया था तथा उसे चिरमिरी में बेचने की फ़िराक में घूम रहा था जिसकी सूचना मिलने पर पुरे चिरमिरी में मुखबिरों का जाल बिछाया गया । जैसे ही आरोपी के नागपुर रेलवे क्रासिंग के पास होने की खबर मिली, कोरिया क्राइम ब्रांच, पोंडी पुलिस व नागपुर चौकी पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस की पूछताछ में आरोपी लक्की मिश्रा ने अपने भाई विवेक मिश्रा उर्फ़ गोलू के साथ चोरी करना बताया है । दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है ।
इस कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी शिवेंद्र राजपूत, पोड़ी थाना प्रभारी आनंद सोनी, नागपुर पुलिस चौकी प्रभारी आर. एन. पटेल, प्रधान आरक्षक आशीष मिश्र, नवीन दत्त तिवारी, आरक्षक विनोद तिवारी, दीपक पांडेय, शेष नारायण सिंह, मुमताज खान, राजेश रगड़ा, जय ठाकुर, रवि शर्मा व अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।