सीयू एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल 2018 में भिलाई के युवाओं ने लहराया परचम: मोस्ट इंस्पायरिंग मेंन मिस्टर सुशील कुमार पांडेय को मिला द्वितीय पुरस्कार
यातायात जवान की डाक्यूमेंट्री बायोग्राफी बनाया
भिलाई। वृत्तचित्र शैली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में सीयू एनिमेशन फिल्म फेस्टिवल 2018 (सीयूएएफएफ) का आयोजन हुआ। जहां भिलाई के युवाओं द्वारा यातायात जवान पर बनाई गई बायोग्राफी डॉक्यूमेंट्री फिल्म काे द्वितीय पुरस्कार मिला है। फिल्म की काफी सराहना हुई। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से लोगों ने हिस्सा लिया। जिसमें भिलाई के युवाओं ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त कर भिलाई और प्रदेश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है।
फिल्म फेस्टिवल में भिलाई के लाइट हाउस इनोवेशन फिल्म के जसदीप सिंह सग्गू, आदर्श पाटकर, किशोर चुघ, उदय रेड्डी, यतेंद्र वशिष्ठ, आरजे रेहान ने हिस्सा लिया था। इन पांचों दोस्तों ने मिलकर फिल्म बनाई है। जसदीप सिंह सग्गू ने बताया कि भिलाई के ईमानदार यातायात पुलिस जवान सुशील पांडेय को वे रोज पूरी इमानदारी से काम
करते देखते थे। तब उन्हें पर शॉट फिल्ट बनाने की सूझी और उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सुशीन पांडेय पर शॉट फिल्म बनाई। जिसका नाम है द मोस्ट इंस्पायरिंग मेन मिस्टर सुशील कुमार पांडेय। इस फिल्म को चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में आयोजित सीयू एनिमेशन फिल्म
फेस्टिवल 2018 में प्रदर्शन किया गया। जहां फिल्म देखकर जज काफी खुश हुए और उन्होंन काफी सराहना की। फिल्म के लिए इन युवाओं का द्वितीय पुरस्कार देकर नवाजा।
जसदीप सिंह सग्गू का कहना है कि हम कुछ सामाजिक कार्य करके समाज को लाभान्वित करना चाहते है। इसलिए हमने वास्तविक जीवन वृत्तचित्र बनाते है। हमारे आसपास कई ऐसे लोग है कि जो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं। कई सारी कहानियाँ हैं, जो समाज को युवाओं को प्रेरणा दे सकती है। लाइट हाउस इनोवेशन फिल्म एक कंपनी है जो ऐसे लोगों पर डाक्यूमेंट्री फिल्म बना रही है। इसके अलावा विज्ञापन फिल्मों, वीडियो गाने, प्रचार वीडियो, लाइव संगीत और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में काम करते है। हमने लगभग 5 साल पहले अपनी यात्रा शुरू की थी। लेकिन अब जाकर सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने सेक्टर 1 निवासी प्रसिद्ध मूर्तिकार नेल्सन सर पर एक वृत्तचत्रि फिल्माया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर रिलीज होने वाली है। भिलाई की प्रसंशा के प्रति वृतचित्र बनाया है। हमारी टीम का मकसद केवल मिनी इंडिया भिलाई की विभिन्न ऐसे चीज जिसे कम लोग जानते हो, उस व्यक्ति विशेष की पहचान एवं उसकी दिनचर्या का परिचय लोगों तक पहुंचना भी है।