November 24, 2024

कबाड़ सिंडिकेट दे रहा अब प्रशासन को चुनौती : अनीश का बढ़ता कद और बौना होता पुलिस प्रशासन,

0

शहड़ोल।संभागीय मुख्यालय शहड़ोल में लंबे अर्से से कबाड़ के कारोबार में महारथ हासिल अनीस  इन दिनों पूरे जिले में अपना तगड़ा कबाड़ी नेटवर्क का जाल फैला लिया है। जिला मुख्यालय शहड़ोल से लेकर अनीस का कारोबार बुढा़र,
धनपुरी, पाली, ओपीएम, चचाई, संजयनगर, अमलाई, अनूपपुर, बिजुरी व कोतमा तक कारोबार फैला है , खास बात तो यह है कि अनीस नें छोटे ठीहों को या तो खत्म कर दिया है या उन्हें अपनें कब्जे में ले लिया है और पूरा कारोबार अपनें दो पार्टनरों के साथ मिलकर चला रहा है।जिले में लगातार कबाड़ का कारोबार बढ़ता जा रहा है। पुलिस की मुस्तैदी और प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी कबाड़ के कारोबार में कमी नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक इस व्यवसाय में महारथ हासिल अनीस नामक शख्स ना सिर्फ मुख्यालय में बेखौफ व्यापार कर रहा है बल्कि उसनें कुछ व्यापारियों के साथ मिलकर बकायदे सिंडिकेट तैयार किया है और यह सिंडिकेट समूचे संभाग में अपना नेटवर्क जमाकर बेखौफ काम कर रहे हैं।

 अनीस – रहीम की जोड़ी बद्री का साथ
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि जिले के सबसे बड़े कबाड़ के ठीहे का मुख्य व्यवसाय बुढा़र से संचालित हो रहा है। जिला मुख्यालय में लंबे अर्से से इस धंधे में पैर जमाये हुये अनीस नामक शख्स नें बुढा़र के बद्री के साथ पहले हाथ मिलाया और धीरे – धीरे इस क्षेत्र के सभी कबाडियों को अपनें नेटवर्क में शामिल कर पूरे जिले में सम्राज्य स्थापित कर लिया। सूत्र बताते हैं वर्तमान में जिले में काम करनें वाले सभी कबाड़ी इनके सिंडिकेट में शामिल है।

पुलिस को चकमा दे कर रहे काम
अनीस और बद्री की जोड़ी जहां एक तरफ समूचे जिले में कबाड़ के व्यापार पर चार – चांद लगा रही है वहीं लगातार पुलिस को भी चकमा दे रही है। जानकारी के मुताबिक ठीहे में कबाड़ की गाड़ियों के आनें से लेकर लोडिंग कर बड़ी गाडियों में सप्लाई का काम दर्जनों गुर्गों की देखरेख में इनके द्वारा किया जाता है।
निचले स्तर पर वर्दीधारियों से सांठ- गांठ कर ये कबाड़ी पुलिस के हर पल की जानकारी रखते हैं और उच्चअधिकारियों से बच निकलते हैं।

लाखों का लोहा हर हफ्ते पार
आपको बता दें हमनें जो पड़ताल अब तक की है उसमें प्रतिसप्ताह दो से तीन ट्रक लोहा बुढ़ार से शहड़ोल से होते हुये जबलपुर व भोपाल तक जाता है। खास बात तो यह है कि कोयलांचल की व्यवसायिक नगरी से लाखों का लोहा इन काबाड़ियों द्वारा राजधानी तक ले लाया जा रहा है लेकिन यह अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े।

सैकड़ो युवा गिरफ्त में
पिछले कुछ दिनों में कोयलांचल ईलाके में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ा है। सैकड़ो युवा नशे की गिरफ्त में है, जानकारी है कि इनमें से कई ऐसे हैं जो इनके नेटवर्क का हिस्सा है अपनें नशे की लत पूरी करनें के लिये ये युवा चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और उसकी खपत इन कबीडियों द्वारा की जा रही है। जिससे ना सिर्फ नशे का कारोबार बढ़ रहा है बल्कि युवाओं की फौज इनकी सिंडिकेट का हिस्सा बनती जा रही है।

अपराध और नशे में भी शामिल
बद्री , अनीस, रहीम , जानू जैसे कई ऐसे नाम है जिनका अपराध और नशे के कारोबार से पुराना नाता रहा है। अलग- अलग थानों में इनपर कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज है। लेकिन पुलिस को चकमा देने में ये शातिर जोड़ी कब तक चूहे बिल्ली का खेल जारी रख पाती है यह तो आने वाला समय बातएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *