प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 सितंबर को देंगे सामूहिक इस्तीफा
भोपाल-प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के 3300 डॉक्टर 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे। डॉक्टर्स ने सरकार को 10 सितंबर तक उनकी मांगों पर फैसला लेने को कहा है। 11 सितंबर को डॉक्टर्स धरना देंगे। 17 को डॉक्टर्स जीएमसी से मुख्यमंत्री निवास तक पैदल मार्च करेंगे। इसके बाद 30 सितंबर को सामूहिक इस्तीफा देंगे।
यह फैसला गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज में मप्र मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन की सेंट्रल कमेटी की बैठक में लिया गया। कमेटी के संयोजक डॉ. सुनील अग्रवाल ने कहा कि 10 साल से मांगों को लेकर सिर्फ बैठकों का दौर चल रहा है। हर बार चुनाव के समय सरकारें दावा करती हैं कि डॉक्टरों की समस्यों का समाधान किया जाएगा।
पिछली बार भी चुनाव के समय पुरानी सरकार के मंत्रियों ने आश्वासन दिया था कि समयमान वेतनमान और 7वां वेतनमान की समस्या का समाधान हो जाएगा, जो आज तक नहीं हुआ। इधर, शाम को हमीदिया अस्पताल में सिक्योरिटी गार्डों का विवाद मैनेजर से हो गया। इसके चलते उन्होंने एक घंटे काम बंद रखा।