धनपुरी में एक का अस्सी के लालच में लुट रहे बच्चे : टाफी बिस्किट खाने की उम्र में कटवा रहे सट्टापत्ती
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
धनपुरी।धनपुरी नगरीय काले हीरे का गढ़ मानी जाती है , और यहाँ के श्रमवीरो के बच्चे जिनकी उम्र टाफी बिस्किट खाने की है ,उन्हें सटोरियों द्वारा1 का 80 देने का लालच देकर सारी रकम सट्टे में झोकने को मजबूर बना रहे ,अब इस से यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है की सटोरियों ने किस तरह से नगर को कोढ़ रूपी सट्टे की लत लगा कर दिनों दिन मालामाल बन रहे है ! नगर के अंदर इनदिनों फिर से एक के 80 का खेल जोरों पर चल रहा है। बताया जाता है कि 1 के 80 के चक्कर में युवा पीढ़ी के साथ साथ बच्चे भी खेलते देखे जा रहे हैं जिससे उनका भविष्य गर्त की ओर जा रहा है और गरीब गाढे पसीने की कमाई लालच की फेर में आकर सट्टे में लगा रहे हैं, नतीजा यह निकलता है कि घर के लोगो को फाके कि जिंदगी गुजारने के लिए बेबस होना पड़ रहा है । जबकि इस खेल पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कप्तान द्वारा सघन धर पकड़ अभियान भी चलाया गया था जिससे जिलेभर के सटोरियों के धर पकड़ की गई थी और इस धर पकड़ में सटोरियों के अंदर दहशत बनी रही। इस खेल में कुछ हद तक अंकुश लगा था मगर इन दिनों इन सटोरियों पर कार्यवाही ना होने के कारण इनके हौसले फिर बुलंद है। नगर के हर गली चौराहे ,पान टपरे मे सट्टे का खेल खिलाया जा रहा है, जिससे खिलाने वाले मालामाल हो रहे हैं और खेलने वाले कंगाल हो रहे हैं। बताया जाता है के नगर के अंदर दर्जनों के हिसाब सट्टा पट्टी काटने का काम चल रहा है। साथ ही अब इस नये दौर में मोबाइल का भी उपयोग कर सट्टा बुकिंग का काम चल रहा है। नगर में कुछ स्थान ऐसे भी हैं जो खुलेआम सट्टा खेल का संचालन कर रहे हैं जिसे देख आम जनता के बीच नगर पुलिस प्रशासन की सुस्ती का चर्चा अब आम हो चला है । अगर पुलिस प्रशासन इन सटोरियों के ऊपर कार्यवाही करे तो निश्चित ही इस खेल में कुछ समय तक के लिए विराम लगाया जा सकता है। नगर के लोगों ने पुलिस अधीक्षक से यह मांग की है कि जिस तरह से कुछ माह पूर्व सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही की गई थी ठीक उसी तरह अब फिर से सटोरियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही हो जिस से उनके बुलद होते हौसले पस्ता हो सके ।