कांग्रेसियों ने की चुनवा प्रचार की तैयारी शुरू :घर घर जा कर मतदातावो को रिझाने की कवायद शुरू
जोगी एक्सप्रेस
जमिलुर्रहमान
शहडोल बुढ़ार। बुढ़ार में इण्डियन नेशन कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के प्रत्यासी रतन सोनी तथा बुढ़ार नगर के 15 वार्डों के पार्षद प्रत्यासी नामांकन दाखिल एवं वापसी के अंतिम दिन संसोधित फार्म को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर फार्म को जमा कर चुनाव चिन्ह प्राप्त किया तथा बी फार्म जमा कराये वहीं तहसील कार्यालय परिषर में भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने मय गाजे-बाजे के साथ चुनावी रैली नगर भ्रमण करते हुये बुढ़ार के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर समाप्त हुई तत्पश्चात स्नेह भवन में कांग्रेस चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वारिष्ठ कांग्रेसी पं0 आयोध्या प्रसाद दिक्षित ने फीता काटकर शुभारांभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता बालमीक सिंह, खनूजा ने की जबकि विसिष्ट अतिथि के रूप में रामरक्षक पाठक जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री विनोद पाठक कांग्रेस जिला महामंत्री प्रवीण सिंह कांग्रेस जिला महामंत्री प्रदीप सिंह जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मोहन जयसवाल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष बुढ़ार सुजीत सिंह चंदेल पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन चमड़िया राजबहादुर सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मुबारक मास्टर कांग्रेस नेत्री, रेणुका शुक्ला, पंचासीन रहे। इसके उपरांत बुढ़ार नगर परिषद चुनाव अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याषी रतन सोनी ने मुख्य अतिथि एवं अतिथियों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी कांग्रेस जन ठान लें और सभी का आषीर्वाद मिल जाये तो निष्चित ही इस बार कांग्रेस का परचम लहरायेगा उन्होने कहा कि मुझे ईष्वर शक्ति प्रदान कर इस चुनावी यज्ञ में मुझे सफल करें ताकि मैं नगर हित में कुछ कर सकू। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कांग्रेसी पं0 आयोध्या प्रसाद दीक्षित ने कहा कि चुनावी माहौल कांग्रेस के पक्ष में है सदुपयोग करने का समय है आप इस मौके को हाथ से न जाने दें उन्होने एक कांग्रेसी के आक्राम भाषण पर कहा कि ज्यादा आवेष भरे भाषण की आवष्यकता नहीं है बल्कि अपनी उर्जा एक जुटता, आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस, प्रत्याषियों को जिताये, आपने छिरहा तालाब के सौन्दर्यीकरण पर सवाल उठाते हुये कहा कि ब्रम्हलीन स्वामी नारायण दास जी की इच्छा रही है कि छिरहा तालाब अच्छा बन जाये लेकिन उनकी इच्छा अधूरी रह गयी आज यह तालाब की हालत तस की तस है मैं उनकी भर्त्सना करता हूं जो अपने वादे पर खरे नहीं उतरे ऐसे अधूरे कार्यों को कांग्रेस को पूरा करने का समय आ गया है। दीक्षित ने कहा कि मैं आपके हर पल आपके साथ हूं जहां भी मेरी आवष्यकता होगी मैं वहां खड़ा रहूंगा। आप सबसे अपेक्षा करता हूं कि गुटबाजी, मतभेद, भुलाकर चुनाव लड़े कोई भी नहीं हरा सकता।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संभागीय प्रवक्ता बलमीत सिंह खनूजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिन्हे अपना प्रत्याषी बनाया और जिन्हे नहीं बनाया उन्हे निराष नहीं होना है कुछ तो भगवान के ऊपर भी छोड़ देना चाहिए या फिर इस बात पर गौर करना चाहिए समय से पहले और किस्मत से ज्यादा नहीं मिलता है बल्कि फल की इच्छा किये बगैर अपने कर्श्रव्य पर निरंतर डटे रहना चाहिए मंजिल निष्चित मिल जायेगी।