November 24, 2024

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में होगी चाय की खेती

0
रायपुर, छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के मैनपाट में चाय की खेती होगी। मैनपाट जनपद के ग्राम ललया में चाय बगान के लिए पांच एकड़ निजी जमीन का चयन किया गया है। खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत ने शनिवार को अधिकारियों के साथ मैनपाट में चाय बगान के लिए चिन्हित जमीन का जायजा लिया। उन्होंने भू-स्वामी को चाय की खेती करने के लिए प्रेरित किया। श्री भगत ने अधिकारियों को चिन्हित चाय बगान में पौधों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग कराने, चिन्हित जमीन के समीप बहने वाले नाले में सोलर पंप लगाकर सिंचाई की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
खाद्य मंत्री श्री भगत ने मैनपाट के हाथी प्रभावित क्षेत्र ग्राम बरीमा के निवासियों से मुलाकात की और उनके समस्या से अवगत हुए। उन्होंने अधिकारियों को हाई-माॅस्क टार्च देने तथा मुआवजा प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। गांव वासियों ने हाथियों द्वारा आलू की फसल को नुकसान पहुंचाने पर शासन द्वारा निर्धारित मुआवजा दर को बढ़ाने की मांग पर श्री भगत ने शासन स्तर पर बढ़ाने के संबंध में विचार करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *