जांजगीर-चांपा : गौठान से लावारिस मवेशियों को मिला पनाह, खेत के फसल हुए सुरक्षित
जांजगीर-चांपा,जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा ब्लाक के ग्राम केराकछार के नव निर्मित गौठान मंे करीब 40 से अधिक लावारिस मवेशियों को पनाह मिला है। लावारिस पशुओं से खेत में लगी फसल भी सुरक्षित हो गयी है। गौठान के चरवाहा श्री झूलाराम ने बताया कि इन लावारिस पशुआंे को चारा-पानी की व्यवस्था कर सुरक्षित आहाता में रखा गया है। पानी के लिए कोटना व गांव वालो के सहयोग से चारा की व्यवस्था की गयी है। पहले लावारिस पशुओं से खेत की फसल को सुरक्षित रखने के लिए रखवार की व्यवस्था करनी पड़ती थी। चरवाहा ने बताया शासन की योजना के तहत चारागाह में चारा लगाया गया है। पानी के लिए सोलर पंप की स्वीकृति मिल गयी है। तालाब और बारिश के पानी से मवेशियों के लिए अभी पानी की व्यवस्था की गयी है। गौठान परिसर में अन्य निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की एजीजीबी योजना से खेत सुरक्षित हुआ है और आवारा मवेशियों से खेत की फसल सुरक्षित हुई है। श्री झूलाराम ने इस योजना को ग्रामीण परिवेश के अनुकूल बताते हुए राज्य सरकार की तारीफ की है।