November 24, 2024

मंत्री कवासी लखमा ने कुरूद के ग्राम दर्रा, सिलौटी, सेमरा में किया निर्माण कार्यों का लोकार्पण

0

रायपुर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री तथा धमतरी जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने आज कुरूद विकासखण्ड के ग्राम दर्रा, सिलौटी और सेमरा में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम सिलौटी में 24 लाख 50 हजार रूपए से निर्मित चार निर्माण कार्यों एवं ग्राम सेमरा में 34 लाख 31 हजार रूपए के चार निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में सही मायने में विकास हो रहा है। किसानों की कर्जमाफी, 2500 रूपए में धान की खरीदी, बिजली बिल हाफ, नए राशन कार्ड बनाने, शिक्षकों की भर्ती जैसे ऐतिहासिक कदम शासन द्वारा उठाए गए हैं। नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी योजनाएं लाकर सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाने लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने ग्राम दर्रा में गौठान तैयार करने की भी घोषणा की। श्री लखमा ने ग्राम सेमरा सि. में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सुपोषण माह का शुभारम्भ किया।
मंत्री श्री लखमा ने कहा किसानपुत्र मुख्यमंत्री ने हरेली, तीजपर्व जैसे स्थानीय त्यौहार के महत्व को समझते हुए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया। श्री लखमा ने ग्राम सिलौटी में पांच लाख रूपए से निर्मित हाई स्कूल अतिरिक्त कक्ष, 19 लाख रूपए से निर्मित मराठा भवन, मानस भवन और साहू भवन का लोकार्पण किया। इसके अलावा कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू की मांग पर उन्होंने शासकीय नवीन महाविद्यालय सिलौटी में फर्नीचर एवं आवश्यक सामग्री क्रय करने के लिए पांच लाख रूपए की राशि की स्वीकृति दी। इसके अलावा ग्राम सेमरा सि. में पांच लाख रूपए की लागत से निर्मित शासकीय नवीन प्राथमिक भवन में अतिरिक्त कक्ष भवन, पांच लाख रूपए से प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल खपरी में अहाता निर्माण तथा ग्राम खपरी में 19 लाख 31 हजार रूपए से निर्मित स्टॉप डैम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *