डीबी द्वारा खेलो और जीतो प्रतियोगिता के अंतर्गत विजय ध्रुव ने जीता ओप्पो फोन
(चंद्रकुमार घृतलहरे)
बलौदाबाजार/डोंगरीडीह। बीते 30 जून को भारत और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप मैच रखा गया था। इसी के आधार पर खेलो और जीतो नामक प्रतियोगिता के अंतर्गत दैनिक भास्कर भोपाल द्वारा एक प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें मिस कॉल दीजिए और सही ऑप्शन का चयन कर भाग लीजिए प्रक्रिया द्वारा प्रतिभागियों ने अपना-अपना प्रतिभा का प्रदर्शन किया था। जिसमें कसडोल विकासखंड की ग्राम सेल से विजय ध्रुव पिता पिलुराम ने भी अपना भाग आजमाया थ। जिसमे विजय ने मिस कॉल दिया और उसको ऑप्शन दिया गया कि आज कौन से खिलाड़ी ज्यादा रन बनाएगा इसके अलावा कौन खिलाड़ी ज्यादा विकेट लेगा एवं कौन सा टीम आज का विजेता रहेगा। जिसमें विजय ध्रुव ने सही जवाब देकर लकी ड्रा में अपना स्थान बना लिया था। उसके बाद दैनिक भास्कर रायपुर से विजय को कॉल करके राजधानी बुलाया गया और दैनिक भास्कर के चीफ पी. सिंह द्वारा उन्हें मोबाइल फोन ओप्पो एफ-3 मोबाइल देकर सम्मानित किया गया। विदित हो कि श्री धुव्र शहीद वीर नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लवन में व्याख्याता शिक्षक के पद पर कार्यरत है। डीबी भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लाखों प्रतिभागियों ने अपना किस्मत आजमाया था लेकिन छत्तीसगढ़ से लाखों में केवल दो ही विजेता बनें। जिसमे विजय धुव्र को सम्मानित किया गया।