दो मोबाइल चोर से जप्त किया गया मोबाइल, 15000 रुपये की मोबाइल को एक हजार में बेचा
बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षका श्रीमती नीतू कमल ने जिला के सभी थाना प्रभारी को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए एवं चोरी के प्रकरणों में माल मुलजिम पतासाजी कर आवश्यक रूप से कार्यवाही के लिये निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी बलौदाजार राजेश जोशी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बलौदाबाजार निरीक्षक कृष्ण कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्रमांक 315\19 धारा 379 भारतीय दंड विधान के प्रकरण के विवेचना क्रम में नो प्रकरण के चोरी गई मोबाईल VIVO Y95 कीमती 15000 रूपये के पतासाजी में पता चला कि उक्त मोबाईल को आरोपी राजु रसेल पिता दशरथ रसेल 19 साल द्वारा दिनांक घटना समय 21 मई 2019 को प्रार्थी राहुल पिता राजेश मिश्रा उम्र 28 साल पुरानी बस्ती बलौदाबाजार के पास से चोरी कर गांव के ही सागर साहू पिता शिव कुमार साहू उम्र 27 साल निवासी लटूवा के पास बेच दिया था जिसे साईबर सेल के मदद से आरोपीयो को धर दबोचा गया। आरोपी सागर साहू पिता शिव कुमार साहू के कब्जे से चोरी गई मोबाईल VIVO Y95 कीमती 15000 तथा आरोपी राजू से बिक्री रकम 1000 रूपये से जप्त किया गया है । आरोपी सागर साहू द्वारा चोरी के माल खरीदने से प्रकरण सदर में धारा 411 भारतीय दंड विधान जोड़ी गई आरोपियो को दिनांक 28/08/2019 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। इस कार्यवाही में प्रआर समीर शुक्ला, देव आनंद माथुर तथा पेट्रोलिंग स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।