बिना टेंडर के बट गया 25 लाख का काम,पीएचई विभाग अनूपपुर का कारनामा
जोगी एक्सप्रेस
अनूपपुर।* नर्मदा सेवायात्रा के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा अनकूत धन उपलब्ध कराया गया जिसका दुरूपयोग जिले के अंदर जमकर किया गया। नर्मदा सेवायात्रा के नाम पर जिले के अनेक विभागों को लाखों-करोड़ों रूपये दिये गये और सभी ने मनमर्जी के मुताबिक धनराशि का दुरूपयोग किया है जिसकी यदि जाँच कराई जाये तो कई चौकाने वाले तथ्य खुलकर सामने आ सकते है ऐसा ही एक मामला अनूपपुर जिले के पीएचई विभाग का सामने आया है जहाँ पर कार्यापालन यंत्री एच.एस.धुर्वे ने मनमानी रवैया अपनाते हुए बिना निविदा प्रकाशन किये ही कई टुकड़ों में धनराशि का बटवारा करते हुए कई ठेकेदारों को काम दे दिया। निविदा प्रकाशन न करने पड़े इसके लिए 25 लाख के काम को 2-2 लाख में बांटकर ठेका दे दिया गया। नर्मदा सेवायात्रा के दौरान जिस दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आना था उस दिन कार्यक्रम स्थल पर
अस्थायी रूप से पानी कनेक्शन करके पानी सप्लाई करना था, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया केवल कागजों में पानी सप्लाई दिखाकर पच्चीस लाख रूपये का गोलमाल करने के फिराक में है। जानकारी यह भी है कि कार्यपालन यंत्री सभी ठेकेदारों से 2-3 लाख रूपये की माँग कर रहे है। कुल मिलाकर नर्मदा सेवायात्रा के कार्यक्रम में जो लोग पहुँचे थे उन्हे तो पानी नहीं नसीब हुआ। लेकिन पीएचई विभाग के अधिकारियेां को कार्यक्रम के नाम पर भ्रष्टाचार करने का अवसर जरूर मिल गया। वहाँ पर जो भी गया होगा उसे पाइप लाइन के माध्यम से पानी पीने की व्यवस्था कहीं भी दिखाई नहीं पड़ी होगी फिर भी 25 लाख रूपये व्यय किया जाना पीएचई विभाग बता रहा है। जिला प्रशासन से इस ओर जाँच कार्यवाही की मांग की गई है।