राज्यपाल से कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति ने की मुलाकात
रायपुर, राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति डॉ. एन.पी. दक्षिणकर ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी। श्री दक्षिणकर ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा बकरी पालन के क्षेत्र में विशेष शोध किये जा रहे हैं और इनके सीड्स भी विकसित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विकसित किये गए अच्छी नस्ल के बकरियों को आदिवासी क्षेत्रों में स्वयंसहायता समूहों को प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा मुनगे के पौधे की पत्तियों को चारे के रूप में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए अधिक पत्तियों वाली मुनगे के पौधे विकसित किये जा रहे हैं।