कौन रचेगा भारत में नया इतिहास, जारी है रास्ट्रपति चुनाव की मतगणना

0
jb03

 

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना जारी है। शाम पांच बजे तक परिणाम अा जाएगा। इसके साथ ही देश को नया राष्ट्रपति मिल जाएगा। अब तक हुई मतगणना के अनुसार 60,683 वोटों के साथ एनडीए उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद आगे चल रहे हैं वहीं यूपीए की मीरा कुमार के पक्ष में अब तक 22,941 वोट आए हैं।इसी प्रकार पहले राउंड में असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र और बिहार के वोटों की गिनती हो चुकी है। एनडीए प्रत्याशी कोविंद को 60 हजार 683 वोट मिले, जबकि मीरा कुमार को 22 हजार 941 वोट मिले। अरुणाचल प्रदेश में कोविंद को 448 और मीरा कुमार को 24 वोट मिले है। बिहार से कोविंद को 22,290 और मीरा कुमार को 18,800 वोट मिले है। असम में रामनाथ कोविंद को 10556 और मीरा कुमार को 4060 वोट मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed