November 24, 2024

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके हैं।जावड़ेकर

0

इंदौर-जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद अब सरकार पीओके को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है| इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बड़ा बयान दिया है| उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके हैं। पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर दिए गए इस बयान के बड़े मायने निकाले जा सकते हैं, सरकार इसे लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।उज्जैन में महाकाल के दर्शन के बाद इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब सरकार का अगला कदम पीओके हैं। पीओके भारत का हिस्सा है , उसे भारत मे लेना इसे लेकर सरकार वहां की जो सीटें होती है वो खाली रखी जाती है क्योंकि पीओके को हम अपना हिस्सा मानते है| उन्होंने धारा 370 हटाने पर कहा 370 का बिल सबसे महत्वपूर्ण बिल था , उसे हटाने के लिए 2 तिहाई बहुमत से ये पास हुआ , राज्य के आरटीई के तहत निजी विद्यालय में गरीब बच्चा मुफ्त में पढ़ सकता है ,लेकिन कश्मीर में नही क्यो की वहां धारा 370 थी | ओबीसी को पूरे देश मे आरक्षण है पर कश्मीर में नही क्योकि वहां धारा 370 थी ,पांच साल में पंचायत चुनाव होते थे लेकिन कश्मीर में नही, आदिवासियों के जंगल के हक, जमीन पर किसान का अधिकार ये पूरे देश मे है लेकिन जम्मू में नही क्योकि वहां धारा 370 थी, माइनॉरिटी के शिक्षा संस्थान खोलने का प्रावधान पूरे देश मे है लेकिन जम्मू में नही 370 ऐतेहासिक बिल पास हुआ और अब ये सभी सुविधा अब जम्मू को मिलेगी, अलगाव , आतंकवाद ये भी 370 के दुष्परिणाम थे , केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर कहा कि वहां मंदिर तो पहले से बना हुआ है अब वहां भव्य मंदिर बनाने की जरूरत है। वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान पहले ही घबराया हुआ है। ऐसे में मंत्री के POK को लेकर दिए बयान से पाकिस्तान में बड़ी हलचल मच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *