राष्ट्रपति चुनावः मतदान शुरू:प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने डाला अपना वोट
नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए मतदान शुरू हो चुका है। यह मतदान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। मतदान के लिए पी.एम.नरेंद्र मोदी सुबह संसद भवन पुहंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। उनके अलावा भाजपा और अन्य सभी राजनीतिक दलों के सांसद भी वोट डालने के लिए पहुंचे। मतदान शुरू होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मीरा कुमार के मुकाबले एन.डी.ए. उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का पलड़ा आंकड़ों में भारी माना जा रहा है ।