September 27, 2025

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने राजीव भवन में लोगों की समस्यायें सुनी

0
bhagat

जशपुर पत्थलगांव में होगी चाय की खेती : भगत

रायपुर। मिलिये मंत्री से कार्यक्रम के तहत खाद्य मंत्री अमरजीत भगत राजधानी रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ और वहां उपस्थित जनसामान्य से मुलाकात की और अपने विभाग सम्बंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आम जनता से रूबरू हुए। प्रदेश भर से लोग अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे। राइस मिल एसोसिएशन ने खरोरा में भण्डार गृह बनाने की मांग की।
मुलाकात कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी.एल. पुनिया ने मंत्रियों को निर्देश दिया है कि हफ्ते में किसी भी एक दिन आम जनता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करे और उनकी समस्याओं का समाधान करें जिसके तहत वे प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में उपस्थित हुए है। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले और सरगुजा क्षेत्र के मैनपाट में चाय के बगान विकसित किये जायेंगे। वन विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मैनपाट और जशपुर में अपार संभावनायें है चाय की खेती की। उन्होने कहा है कि बीपीएल कार्डो के शत प्रतिशत नवीनीकरण का कार्य समाप्त हो गया है। एपीएल के कार्डो का काम शीघ्र आरंभ होगा। नये कार्ड आबंटित होने तक पुराने कार्डो पर राशन मिलता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed